top of page

ध्यान योग साधना

प्रश्न - मैं ध्यान योग साधना (मेडिटेशन) सीखने/करने के बारे में जानना चाहता/चाहती हूं।

उत्तर - हम लोगों से जुड़कर एवं कुछ शुल्क का भुगतान करके आप ध्यान योग साधना (मेडिटेशन) सीखकर उसे प्रतिदिन अभ्यास करके आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त कर सकते/सकती हैं।

प्रश्न - मैं ध्यान योग साधना (मेडिटेशन) हेतु गुरुमंत्न प्राप्त करना चाहता/चाहती हूं।

उत्तर - हम लोगों से जुड़कर एवं कुछ शुल्क का भुगतान करके आप ध्यान योग साधना (मेडिटेशन) हेतु गुरुमंत्र के स्थान पर सामान्य मंत्र प्राप्त कर सकते/सकती हैं, जिसे प्रतिदिन अभ्यास करके आध्यात्मिक ऊर्जा भी प्राप्त कर सकते/सकती हैं। यह मंत्र किसी भी सूरत में गुरुमंत्र नहीं कहलाएगा, परन्तु शक्तिशाली अवश्य होगा। मंत्र दुर्लभ ही होंगे।

व्रत, पर्व एवं त्योहार

प्रश्न - मैं व्रत, पर्व एवं त्योहार को लेकर अत्यंत भ्रमित हूं।

उत्तर - हम लोगों से जुड़कर एवं कुछ शुल्क का भुगतान करके आप गणित ज्योतिष सीखकर उसे प्रतिदिन अभ्यास करके सच्चाई जान सकते/सकती हैं। वैसे सायन पद्धति के अनुसार ही आकाश में ग्रहों की स्थिति विद्यमान है, सायन पद्धति का उपयोग करने वाले ज्योतिषियों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है।

प्रश्न - मैं व्रत, पर्व एवं त्योहार के निर्धारण की सही पद्धति जानना चाहता/चाहती हूं।

उत्तर - सायन पद्धति ही सही पद्धति है, इसी के अनुसार ही आकाश में ग्रहों की स्थिति विद्यमान है, सायन पद्धति का उपयोग करने वाले ज्योतिषियों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है।

प्रश्न - मैं असली लाल किताब सीखना चाहता/चाहती हूं।

उत्तर - अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन व्हाट्सऐप के माध्यम से असली लाल किताब सीख सकते हैं।

bottom of page